शासन की तरफ़ से ज़िलों को सख़्त आदेश जारी, कोरोना महामारी के बचाव से जुड़ी किसी भी वस्तु की कालाबाज़ारी पर हो सख़्त ऐक्शन
देहरादून– उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर। सचिव पंकज कुमार पांडे को आदेश करने पड़े जारी। प्रदेश में रेमदिसिवर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कालाबाजारी को देखते हुए करनी पड़े आदेश जारी। आदेश में सभी जिलों के अधिकारियों को साफ निर्देश दे दिए गए हैं । कि हमारी कोशिश होनी चाहिए कि ऑक्सीजन और इंजेक्शन हम उन लोगों तक पहुंचा सके इनको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है सचिव ने जिलों के अधिकारियों को साफ तौर पर निर्देश दे दिए कि अगर कहीं भी इन चीजों की कालाबाजारी हो तो केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार जो भी कानून ऐसे कालाबाजारी ऊपर कार्यवाही करने के आदेश देते हो उन तमाम कानूनों का उपयोग किया जाए। मीडिया में लगातार इन तमाम चीजों के कालाबाजारी होने की बातें सामने आ रही थी