UPCL के EE का कोरोना से निधन, ऊर्जा विभाग में शोक की लहर
ऊर्जा विभाग से देर शाम को एक दुखद ख़बर सामने आइ है। जहाँ ऋषिकेश EDD दफ़्तर में तैनात EE D P Singh का कोरोना के चलते देहांत हो गया है। सूत्रों की माने तो 54 वर्षीय दिवंगत अधिकारी को कल ही रुड़की से देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन राजधानी के किसी भी अस्पताल में icu bed उपलब्ध ना होने की वजह से दिवंगत अधिकारी के परिजनों को काफ़ी परेशानी भी झेलनी पड़ी। वहीं आज अधिकारी के निधन की सूचना मिलने के साथ ही ऊर्जा परिवार में भी शोक की लहर है।