उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 25 अप्रैल को प्रस्तावित LT शिक्षक भर्ती परीक्षा स्थगित, 51 हजार से अधिक हैं आवेदक
देहरादून । उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 25 अप्रैल को प्रस्तावित एलटी भर्ती परीक्षा स्थगित हो गई है। मुख्य सचिव ने इस बारे में आयोग को निर्देश जारी किए हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की और से 25 अप्रैल को एलटी भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। दो पालियों में प्रस्तावित परीक्षा में 51 हजार से अधिक आवेदक शामिल हो रहे हैं।
गौरतलब है कि इस बीच कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए, शुक्रवार देर शाम को मुख्य सचिव ने आयोग को परीक्षा अग्रिम आदेशों तक स्थगित करने के आदेश दिए हैं। इससे पूर्व दिन में शासन ने परीक्षा में शामिल हो रहे युवाओं को विशेष राहत भी दी थी। मुख्य सचिव ओमप्रकाश की ओर से जारी आदेश पर परीक्षा के लिए किसी भी राज्य या शहर से आने वाले आवेदकों से बॉर्डर पर आरटी पीसीआर जांच रिपोर्ट की अनिवार्यता समाप्त कर दी थी। लेकिन देर शाम सीएम के निर्देश पर आखिरकार परीक्षा स्थगित करने का निर्णय ले लिया गया।