एक बार फिर जंगल में लगी आग को क़ाबू करते नज़र आए वन मंत्री हरक सिंह रावत, वनमंत्री हरक सिंह की कर्मठता के बावजूद, अधिकारी AC कमरो से बाहर निकलने को नहीं तैयार
वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत अपने परिवार के साथ एक वैवाहिक समारोह में सम्मिलित होकर श्रीनगर से कोटद्वार लौट रहे थे जहां रास्ते में डोभ श्रीकोट नाम के गांव में उन्होंने जंगल में लगी भीषण आग देखी ।और तत्काल प्रशासन को सूचना देकर अपने स्टाफ के साथ आग बुझाने में लग गए। थोड़ी देर पश्चात दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची जिन्होंने आग पर काबू पाया।