बड़ी ख़बर: DM देहरादून ने अधिकारियों की छुट्टियों पर लगाई रोक, पूर्व में स्वीकृत अवकाश भी समझे जाए निरस्त- DM
देहरादून, जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत करया है कि 12 एवं 14 अपै्रल 2021 को कुम्भ मेला शाही स्नान प्रस्तावित होने के फलस्वरूप व्यवस्था बनाए रखने तथा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों केा मुख्यालय में ही बने रहेंगे तथा सौपे गए उत्तरदायित्वों का निर्वतन करेंगे। उन्होंने बताया कि उक्त तिथियों में किसी भी जिला स्तरीय अधिकारी को अवकाश स्वीकृत नही किया जाएगा न ही मुख्यालय छोड़ने की अनुमति रहेगी। यदि कोई अवकाश पूर्व स्वीकृत किया गया है तो उसे निरस्त समझा जाएगा।