BJYM अध्यक्ष शशांक रावत सीएमआई अस्पताल में भर्ती, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल
देहरादून: भाजयुमो के स्वागत कार्यक्रम में घायल हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत को सीएमआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं सदन में उपनेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के खटीमा सीट से विधायक भुवन कापड़ी ने सीएमआई अस्पताल जाकर घायल भाजयुमो अध्यक्ष शशांक रावत का हाल चाल जाना है और उनके शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की है।