वन मंत्री हरक सिंह रावत पर कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह का सवाल, जंगलो में लगी आग बुझाना छोड़-आप लोगों की बहाली करने में जुटे है
कहाँ हैं वन मंत्री जी ?
उत्तराखंड में जंगलों में लगी आग भयावह होती जा रही है। आग की जद में गांव तथा आवसीय क्षेत्र आ चुके हैं। परन्तु यह अत्यंत चिंतनीय है कि वन मंत्री महोदय इस विषय में पूर्ण रुप से मौन हैं और भ्रष्टाचार के आरोपी लोगों की बहाली में जुटे हैं। मंत्री जी जलता उत्तराखंड आपके इस रवैये पर जवाब मांग रहा है।
*: प्रीतम सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष*