कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी हुए कोरोना पॉज़िटिव, दो सप्ताह पहले लगी थी कोविड वैक्सीन
देहरादून 2 सप्ताह पूर्व कोविड वैक्सीन ले चुके उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी कोविड संक्रमित पाए गए है। आज सुबह से ही वो टेस्ट रिपोर्ट का इंतज़ार करते हुये आइसोलेट हो गए थे। अपने सोशल मीडिया एकाउंट से स्वयं के कोविड संक्रमित पाए जाने की जानकारी गणेश जोशी ने साझा की है।मंत्री गणेश जोशी ने कहा है कि वो पूरी तरह स्वस्थ्य है उनके सपंर्क में आये लोग भी स्वयं की जांच करा लें।