अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने पेश की मिसाल, खुद पहुँचे संतो के बीच-समाप्त कराया विवाद
देहरादून अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने फिर एक बार बड़ा संदेश देते हुए कल की घटना को भूल निर्मोही अखाड़ा पहुंचकर संतों का माल्यार्पण कर अपनी और से कल के विवाद का समापन किया।आपको बताते चले कि कल हरवीर सिंह के साथ अंधेरे में मारपीट व अभद्रता की गई थी। आज हरवीर सिंह निर्मोही प्रमुख राजेंद्र दास व अन्य संतों ने भी अपर मेलाधिकारी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कल शाम अखाड़े में व्यवस्थाएं देखने गये अपर मेलाधिकारी व उनके सहायक पर कुछ लोगों ने कर दिया था हमला। अपर मेलाधिकारी ने कहा जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन फिलहाल हमारी प्राथमिकता कुंभ को सकुशल सम्पन्न कराने की है। उन्होंने कहा संत कुंभ का अंग हैं,उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।