पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हुए कोरोना पॉज़िटिव, होली मिलन के कई कार्यक्रमों में हुए थे शामिल
पहले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं कल पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कई जगहों पर होली मिलन कार्यक्रमों में शिरकत की थी जिसके बाद उनकी कोरोना की जांच कराई गई। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने खुद को आइसोलेशन में रखा है इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो लोग उनके क्लोज कांटेक्ट में आए थे वह सभी लोग अपनी जांच करा लें जिससे कि उनके सामने किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत उत्पन्न ना हो। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लगातार अपने गढ़वाल और कुमाऊं दौरे से लौटने के बाद राजधानी देहरादून में लोगों की बीच पहुंचे थे जहां लोगों ने होली मिलन कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। वहीं परिवार के अन्य सदस्यों के भी कोरोना पॉज़िटिव होने की जानकारी मिल रही है।