हरिद्वार महाकुम्भ में अरविंद केजरीवाल करेंगे स्नान, उत्तराखंड आम आदमी पार्टी ने प्रस्ताव बनाकर दिल्ली भेजा- सूत्र
उत्तराखंड में तीसरे दल के तौर पर चुनावी ताल ठोक चुकी आम आदमी पार्टी अब अपने सबसे बड़े स्टार प्रचारक को भी मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है। जी हाँ आप सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हरिद्वार कुंभ में आगमन की तैयारी अंदरखाने चल रही है। इसी दौरान देहरादून में एक जनसभा भी प्रस्तावित होगी। उत्तराखंड राज्य में आप भले ही चुनाव लड़ने का मन बना चुकी है लेकिन आप के केंद्रीय नेताओं की अभी सीमित सक्रियता ही राज्य में नजर आई है। दिल्ली के विधायक और प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, उत्तराखंड में पूरा समय दे रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के भी उत्तराखंड में कुछ दौरे हो चुके है। दूसरी तरफ़ पार्टी के सबसे बड़े चुनावी हथियार अरविंद केजरीवाल अभी उत्तराखंड के रण से दूर ही हैं। अब चुनाव नजदीक आने के साथ ही पार्टी उत्तराखंड में केजरीवाल के कायक्रम पर भी जोर दे रही है। इसी क्रम में पार्टी इकाई ने हरिद्वार कुंभ स्नान का प्रस्ताव cm केजरीवाल के पास भेजा है। इस दौरान उनकी देहरादून में बड़ी जनसभा भी होगी। हालांकि कुंभ स्नान काफी हद तक कोविड संक्रमण के हालात पर निर्भर करेगा, यदि यह दौरा नहीं हुआ तो फिर पार्टी चारधाम यात्रा के दौरान केजरीवाल के केदारनाथ दौरे की संभावना तलाशेगी।