मुख्यमंत्री तीरथ का एक दिवसीय हरिद्वार दौरा, कुम्भ निर्माण कार्यों का करेंगे स्थलीय निरीक्षण
हरिद्वार- मुख्यमंत्री उत्तराखंड तीरथ सिंह रावत आज हरिद्वार भ्रमण पर रहेंगे। वह सुबह 9ः45 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून से कार द्वारा हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे।
10ः15 बजे वह हरकी पैड़ी पहुंचकर मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे। 10ः50 बजे वह मीडिया सेंटर नीलधारा टापू पहुंचेंगे। यहां 11 से 12 बजे तक कुम्भ मेले के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण करेंगे। उनके द्वारा 12 से 1 बजे तक कुम्भ के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया जाएगा। 1 से 1ः40 बजे तक मुख्यमंत्री राज्य अतिथि गृह में रहेंगे। यह समय आरक्षित रहेगा।
इसके बाद मुख्यमंत्री 1ः45 बजे से मेला नियंत्रण भवन सीसीआर में कुम्भ की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे। 2ः45 बजे वह कार द्वारा मेला नियंत्रण भवन सीसीआर से देहरादून के लिए रवाना होंगे। इसके अलावा सीएम तीरथ सिंह रावत शाम 7:00 बजे भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में प्रतिभाग करेंगे जो भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित होगी उसके बाद सीएम पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के आवास पर भी जाएंगे जहां उनसे तीरथ सिंह रावत करेंगे मुलाकात