मुख्यमंत्री के बयान को पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष का समर्थन, कहा बात फटी जींस की नहीं बल्कि सनातन धर्म के संस्कारो कि है
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का लड़कियों की फटी जींस को लेकर आए बयान पर विपक्ष के साथ ही कई लोग भी हो हल्ला करने का काम कर रहे है। लेकिन वहीं फटी जिंन्स और संस्कार की बात पर मुख्यमंत्री तीरथ को समर्थन भी मिला है। दूसरी तरफ़ राजधानी दून के सबसे बड़े महाविद्यालय डीएवी पीजी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रहे और अब भाजपा करनपुर मंडल में पदाधिकारी राहुल कुमार उर्फ़ लारा ने मुख्यमंत्री के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि “मै इस बात का समर्थन करता हु, आखिर प्रदेश के मुखिया भी एक लड़की के पिता है। कोई भी पिता अपनी बच्ची की इस भेष भूषा का दिल से समर्थन नहीं करेगा। आज जब पश्चिमी सभ्यता वाले देश हमारी सभ्यता को अपना रहे हैं तो हमें तो अपनी संस्कृति और संस्कारो पर गर्व होना चाहिए। आज स्वतंत्रत भारत मे सभी के पास अधिकार हैं अपने मन की बात रखने के लिए करने के लिए व अपना मत देने के लिए। विरोध यहाँ पर जीन्स का नही फटी जीन्स का हुआ है। जरुरी नही की हम आज इस राजनितिक दौर के कारण हर बात को नकारात्मक सोच मे ले और राजनितिक विरोध करें।”