Wednesday, July 16, 2025
Latest:
उत्तराखंड

दून विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ‘नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़ा’, छात्रों ने क्षेत्रवासियों को जागरूकता रैली के माध्यम से किया जागरुक, गंगा और सहायक नदियों की सफाई और संरक्षण का दिया संदेश

देहरादून- दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने आज फ्लैग दिखा कर परिसर से नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़ा रैली का आह्वान किया| इस दौरान उन्होंने सभी शिक्षक गण एंव छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक और संवेदनशील रहने की अपील की| रैली विश्वविद्यालय से शुरू होते हुए पुलिस चौकी, डिफेंस कालोनी, गोरखपुर आदि क्षेत्रों से वापिस परिसर पर संपन्न हुई|

इस दौरान छात्रों ने स्थानीय नागरिकों को पैम्फलेट बांटे तथा उनसे संवाद साध कर उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और इस अभियान से जोड़ने की कोशिश की| रैली में क्रमशः डिफेंस कालोनी और गोरखपुर के पार्षदों सुशीला रावत तथा राकेश पंडित व अन्य समाज सेवियों ने भी सहभाग किया| विश्वविद्यालय द्वारा इन क्षेत्रों में कूड़ेदान भी वितरित किये गये|

इस अवसर पर स्वच्छता पखवाड़े की समन्वयक डा. रीना सिंह, प्रो. एच सी पुरोहित, डा. सुनीत नैथानी, डा. नितिन कुमार, शुभ्रा कुकरेती, आबशार अब्बासी आदि शिक्षक छात्रों के साथ मौजूद रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *