Thursday, December 12, 2024
Latest:
उत्तराखंड

बिग ब्रेकिंग: ज़िला स्तरीय विकास प्राधिकरण समाप्त करने के आदेश जारी, मुख्यमंत्री तीरथ की आपत्ति के बाद विभाग ने किए आदेश

देहरादून- उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर। प्रदेश की नई सरकार ने पर्वतीय क्षेत्रों में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण समाप्त किए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं। प्रदेश के शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने आदेश जारी किए हैं। आपको बता दें कि लंबे समय से प्रदेश में विकास प्राधिकरण की वजह से पर्वतीय क्षेत्रों की जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि प्रदेश में 2016 से पहले वाली स्थिति यथावत रहेगी। आपको बता दें खुद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस बात को लेकर सवाल खड़े किए थे की पहाड़ी इलाकों में यह पर्वतीय विकास प्राधिकरण जनता की भलाई के लिए नहीं बल्कि अधिकारियों के पेट भरने के लिए बनाए गए हैं। वहीं मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद पूरा अमला हरकत में आ गया जिसके बाद आज प्राधिकरण को रद्द करने का आदेश जारी कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *