भाजपा विधानमंडल दल की बैठक, पहली बार बैठक में विधायकों के साथ सांसद भी रहेंगे मौजूद
भाजपा विधानमंडल दल की बैठक कल सुबह 10:00 बजे के लगभग बीजेपी कार्यालय में आयोजित होगी। इस बैठक में बीजेपी के तमाम विधायकों के साथ साथ अब बीजेपी के पाँचो लोकसभा और दोनो राज्यसभा सांसदों को भी आमंत्रित किया गया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि बीजेपी के सांसदों को भी विधानमंडल दल की बैठक बैठक के लिए निमंत्रण भेजा गया है। जिसमें राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, लोकसभा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, तीरथ सिंह रावत, अजय भट्ट, अजय टम्टा, महारानी माला राजलक्ष्मी और सांसद नरेश बंसल भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे।