बड़ी ख़बर: उत्तराखंड मुख्यमंत्री को लेकर दिल्ली में बैठक, आज ही तय हो जाएगा कौन बनेगा मुख्यमंत्री
देहरादून– उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर देहरादून में जहां बीजेपी प्रवक्ता रमन सिंह और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम से मिलने बीजेपी के दो दर्जन से ज्यादा विधायक और मंत्री बीजेपी सेफ हाउस में पहुंचे हैं। वही दिल्ली में भी बीजेपी आलाकमान की बैठक उत्तराखंड के मुद्दे पर होने जा रही है। माना जा रहा है उत्तराखंड का अगला सीएम कौन बनेगा देर रात में आयोजित होने वाली आज की बैठक में तय हो जाएगा और कल बीजेपी विधायकों को विधानमंडल दल की बैठक में इसके बारे में जानकारी दे दी जाएगी। वही सूत्रों की माने तो राजभवन की तरफ़ से गुरुवार को आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारी भी शुरू कर दी गई है।