AICC ने उत्तराखंड कांग्रेस की coordination कमेटी को दी मंज़ूरी, प्रदेश प्रभारी को अध्यक्ष और दिग्गज नेताओ को बनाया गया सदस्य
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए 9 सदस्य की कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन किया है। एआईसीसी के महासचिव के वेणुगोपाल ने प्रेस को विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि कोर्ट ने कमेटी अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव को बनाया है। कमेटी में पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृयदेश पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, एआईसीसी के सचिव काज़ी निजामुद्दीन, उपनेता प्रतिपक्ष करण महारा और एआईसीसी के पूर्व सचिव प्रकाश जोशी को रखा गया है इसके अलावा यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष और सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष कमेटी के स्थाई आमंत्रित सदस्य रहेंगे।