पराक्रम दिवस पर BJYM ने किया नेताजी को याद, युवाओं से की नशे से दूर रहकर देश के विकास में भागीदार बनने की अपील
भारतीय जनता युवा मोर्चा देहरादून महानगर द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती #पराक्रम_दिवस पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी कि प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम मे महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, महानगर महामंत्री रत्न सिंघ चौहान, प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान, महानगर अध्यक्ष युवा मोर्चा अंशुल चावला, महानगर महामंत्री शंकर रावत, महानगर महामंत्री कुलदीप पंत, महानगर उपाध्यक्ष मनीष रावत, महानगर उपाध्यक्ष सौरभ नौडियाल महानगर सह सोशियल मीडिया प्रभारी तरुण जैन सहमीडिया प्रभारी अक्षत जैन शाकशी शंकर ,मंडल अध्यक्ष सोनू सिंघ ,सागर यादव ,अंकित जोशी , ऋषभ पाल ,नवीन पोखरियाल ,ईश्वर थापा, अभिषेक ,विवेक डंगवाल ,अभिषेक शर्मा ,गौरव कनौजिया आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष मा0 सीताराम भट्ट जी ने संदेश देते हुए कहा युवाओं को नेताजी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और वही महानगर युवा मोर्चा अध्यक्ष मा0 अंशुल चावला जी ने युवाओं से अपील करते हुए कहा युवाओं को नशे से दूर रह कर देश के विकास की ओर बढ़ना चाहिए हमें नेताजी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए
#NetajiSubhashChandraBose
#PrakramDiwas