बड़ी ख़बर: दोबारा होगी फ़ॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा , UKSSSC ने परीक्षा कार्यक्रम किया जारी
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आगामी 14 फरवरी कोदोबारा फॉरेस्टगार्ड भर्ती परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। हरिद्वार जिले के नकल प्रभावित सात केंद्रों पर पूर्व में परीक्षा देने वाले 2946 परीक्षार्थी ही इस परीक्षा में शामिल होंगे। जबकि शेष परीक्षार्थियों का परिणाम पूर्व की परीक्षा के आधार पर जारी होगा। आयोग ने गत वर्ष 16 फरवरी को, फॉरेस्टगार्ड भर्ती परीक्षा आयोजित की थी। जिसमें 97 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने भाग लिया था, लेकिन परीक्षा के दिन हरिद्वार के कुछ केंद्रों पर नकल के मामले सामने आने से परीक्षा विवाद में आ गई।
मामले की जांच कर रही एसआईटी दो अंतरिम जांच रिपोर्ट आयोग को सौंप चुकी है। प्रथम बार में 31 और दूसरी में 16 परीक्षार्थियों द्वारा नकल की पुष्टि हुई। दस अन्य संदिग्धों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। इस पर आयोग ने और अधिक देर न करते हुए, नकल प्रभावित सात केंद्रों की दुबारा परीक्षा का निर्णय लिया है। 14 फरवरी को होने वाली उक्त परीक्षा में, इन केंद्रों पर पूर्व में शामिल 2946 परीक्षार्थी ही शामिल होंगे। इस बार परीक्षा केंद्र देहरादून जिले में ही बनाया जाएगा। वहीं हरिद्वार जनपद के इन परीक्षाकेंद्रो के अभ्यर्थी दोबारा से परीक्षा में शामिल होंगे- सरस्वती विद्या मंदिर, सेक्टर 2 भेल, डॉ. हरिराम इंटर कॉलेज मायापुर, आनंदमयी सेवा सदन म्यूनिसिपल महिला इंटर कॉलेज, ग्रीन वे मॉडर्न स्कूल रुड़की, बीएसएम इंटर कॉलेज रुड़की, जीआईसी रुड़की, आर्यकन्या पाठशाला बीटी गंज रुड़की।