Thursday, December 12, 2024
Latest:
उत्तराखंड

देहरादून DM आशीष श्रीवास्तव कोरोना कर्फ़्यू में बेवजह बाहर घूमने वालों पर हुए सख़्त, बिना कारण बाहर घूमने वालों का लिया जाए कोरोना सैम्पल, किया जाए isolate- DM

देहरादून वालो संभल जाओ वरना बाहर घूमते मिले तो परेशान हो जाओगे जी हाँ कोरोना कर्फ्यू में भी अनावश्यक घूमने से बाज नहीं आ रहे। ऐसे व्यक्तियों पर नकेल कसने के लिए जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने इनकी जबरन कोरोना जांच कराने के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अनावश्यक घूमने वाले व्यक्तियों के साथ सख्ती से निपटें। उन्होंने कहा कि पुलिस क्षेत्रधिकारियों के साथ समन्वय बनाया जाए। ताकि चेकिंग प्वाइंट्स पर पुलिस के साथ सैंपलिंग टीम भी तैनात की जा सके। जिस भी व्यक्ति को पुलिस यह पाती है कि वह अनावश्यक बाहर निकला है तो उसकी तत्काल जांच कराई जाए। ऐसे व्यक्तियों को आइसोलेट किया जाए। जरूरत पड़े तो इस तरह के व्यक्तियों को चिकित्सीय निगरानी में कोविड केयर सेंटर में भी भर्ती कराया जाए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में एंटीजन जांच तेज करने के साथ टीकाकरण अभियान को भी प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *