देहरादून में मुख्य सड़कों के बाद अब गलियाँ होंगी निशाना, ज़िला प्रशासन ने गलियों से अतिक्रमण हटाने के लिए टीम की तैयार, राजधानी की वयस्तम घोसी गली से होगी अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत
देहरादून —राजधानी के घण्टाघर स्थित अति व्यस्तम घोसी गली इलाके में अब अतिक्रमण हटेगा।यहाँ नालियों पर कब्जा करके दुकानदारों द्वारा स्लैब डालकर आगे तक सड़क को घेर लिया है।पार्षद रोहन चंदेल नगर निगम की टीम के साथ मौके पर पहुंचे।अतिक्रमण किये गए स्थल पर लाल निशान लगा दिए गए।अतिक्रमणकारियों को एक सप्ताह का समय दिया गया है।एक सप्ताह के बाद नगर निगम की टीम बल पूर्वक अतिक्रमण हटाने के साथ ही कानूनी कारवाई भी करेगी