कांग्रेस की माँग ग़ैरसैण में हो विधानसभा का मानसून सत्र
देहरादून- उत्तराखंड कांग्रेस ने सरकार से विधानसभा का आगामी मानसून सत्र ग़ैरसैण में आयोजित करने की माँग की है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है की कोरोना महामारी के बीच आयोजित हो रहे सत्र में तमाम तरह की परेशनियाँ है। जिनको दूर करने के लिए सत्र को वर्चूअल तरीक़े से करने की भी बात निकलकर सामने आ रही है। लेकिन हमारी माँग है कि सरकार ने ग़ैरसैण को प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया है। ऐसे में सोशल डिसटेंसिंग का अच्छे से पालन करने के लिए सत्र ग़ैरसैण में आयोजित हो सकता है। वहीं प्रीतम सिंह का साथ में यह भी कहना है की जब हम सर्दियों के दौरान ग़ैरसैण में बजट सत्र का आयोजन कर सकते है तो फिर अभी गर्मियों में क्यूँ मानसून सत्र का आयोजन वहाँ नहीं किया जा सकता।