देश

31 दिसम्बर तक करें वर्क फ़्रोम होम

दिल्ली– केंद्र सरकार ने घर से ही काम करने की समय सीमा 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है गौरतलब है कि अभी तक आईटी कंपनियों को केवल 31 जुलाई तक ही वर्क फ्रॉम होम करने की सुविधा दी गई थी पहले सरकार ने अप्रैल लास्ट तक अवधि बढ़ाई थी उसके बाद यह समय सीमा 31 जुलाई तक बढ़ी और अब तक 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है भारत सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते कॉल सेंटर की ओर इसी तरीके की दूसरी कंपनियों के कर्मचारियों को 31 दिसंबर तक वर्क फ्रॉम होम की इजाजत दे दी है दूरसंचार विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि अब कर्मचारी 31 दिसंबर तक घर से काम कर सकेंगे,  वर्क फ्रॉम होम के चलते बिजनेस पर भी खराब प्रभाव नहीं पड़ेगा और कर्मचारियों का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा तथा संक्रमण के खतरे से काफी हद तक बचाव हो सकेगा अभी भी आईटी कंपनियों के करीब 90% कर्मचारी घर से ही कंपनियों का कामकाज कर रहे हैं लॉकडाउन के चलते आईटी कंपनियां अपना कामकाज कम पैसे खर्च करते हुए चलाने के लिए रणनीति बना रही है और अब आईटी कंपनियां छोटे शहरों की ओर रुख कर सकती हैं ताकि उन्हें कम कीमत पर बेहतर कर्मचारी प्राप्त हो सके अभी घर से कामकाज के चलते ऑफिस आने की बाध्यता खत्म हो गई है इसलिए छोटे शहरों से भी कुशल कर्मचारी बड़ी कंपनियों में कम कीमत में सेवाएं उपलब्ध करा सकते हैं ऐसे छोटे शहरों में भी रोजगार के अवसर खुलने की संभावना है। वहीं यह भी माना जा रहा है कि आईटी कंपनियों की इस रणनीति से महंगे वेतन प्राप्त करने वाले पेशेवर आईटी इंजीनियर की नौकरी पर भी संकट आ सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *