यूजेवीएन लिमिटेड के पावर हाउस का record उत्पादन, 20.40 मेगावाट के पथरी और 9.30 मेगावाट के मोहम्मदपुर विद्युतगृहों ने दिसंबर माह में तोड़ा रिकॉर्ड
यूजेवीएन लिमिटेड की हरिद्वार में अपर गंगा कैनाल पर स्थित 20.40 मेगावाट की पथरी जल विद्युत परियोजना द्वारा माह दिसंबर 2020 में 13.32 मिलियन यूनिट का विद्युत उत्पादन किया गया है जो कि इस परियोजना का अपनी स्थापना के बाद से अभी तक का किसी भी वर्ष के दिसंबर माह का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन है| इससे पूर्व पथरी परियोजना द्वारा दिसंबर माह का सर्वाधिक विद्युत उत्पादन वर्ष 2016 में किया गया था जोकि 12.351 मिलियन यूनिट था|
इसी क्रम में निगम की हरिद्वार जनपद में अपर गंगा कैनाल पर ही स्थित 9.30 मेगावाट की मोहम्मदपुर जल विद्युत परियोजना द्वारा दिसंबर 2020 में 5.60 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया है जो कि इस परियोजना का दिसंबर माह का द्वितीय सर्वाधिक विद्युत उत्पादन है| इससे पूर्व मोहम्मदपुर परियोजना का दिसंबर माह का सर्वाधिक उत्पादन 5.649 मिलियन यूनिट था जो कि वर्ष 2018 के दिसंबर माह में किया गया था। मोहम्मदपुर एवं पथरी परियोजनाओं द्वारा हासिल की गई इन उपलब्धियों पर यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संदीप सिंघल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए समस्त कार्मिकों को बधाई दी एवं अन्य परियोजनाओं में भी इसी प्रकार नए कीर्तिमान बनाने की अपेक्षा की। संदीप सिंघल ने विद्युत उत्पादन में हुई वृद्धि का श्रेय निगम के विद्युत गृहों के कुशल संचालन, प्रबंधन एवं रखरखाव के साथ ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लगनशीलता, बेहतर कार्यप्रणाली व अथक परिश्रम को देते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए रिकॉर्ड प्रदर्शन पर बधाई दी|