महानगर भाजपा कार्यालय में सोशल मीडिया और आईटी विभाग की बैठक, प्रदेश आईटी प्रभारी करुण दत्ता ने दिए टिप्स
भाजपा कार्यालय महानगर में सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग की कामकाजी बैठक सफलतापूर्वक सम्पन हुई। इस बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में पश्चिम बंगाल के सोशल मीडिया संयोजक एवं उत्तराखंड सोशल मीडिया प्रभारी आदरणीय उज्जवल पारीक का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, इस अवसर पर उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों को मध्य नजर रखते हुए सोशल मीडिया की अहम भूमिकाआो एवं बूथ जैसी मुख्य इकाई पर सोशल मीडिया द्वारा करणीय कार्यों पर समस्त कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट का मार्गदर्शन व दिशा निर्देश प्राप्त हुआ। इस अवसर पर प्रदेश आईटी प्रभारी #BJYM करुण दत्ता ने उपस्थित पदाधिकारियों का बूथ तक के प्रबंधन को सुदृढ़ करने हेतु दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर बैठक में महानगर महामंत्री रतन सिंह चौहान, महानगर आईटी प्रभारी अनुराग भाटिया, महानगर सोशल मीडिया प्रभारी श्यामसुंदर चौहान, सह आईटी प्रभारी महानगर वत्सल कुमार, क्षितिज भुवलिका, पी. एन. डिमरी, सह सोशल मीडिया प्रभारी महानगर नीलू साहनी, भुवनेश कुकरेती, सौरव कपूर, सुनील घिल्डियाल एवं मंडल के आईटी एवं सोशल मीडिया संयोजक व सह संयोजक उपस्थित रहे।