देहरादून में नहीं होगा क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी का आयोजन, डीएम ने जारी किए आदेश
देहरादून- राजधानी देहरादून में हर साल की तरह इस बार क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी का आयोजन नहीं हो पाएगा। दूनवासियों को अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर पर उत्सव मनाना होगा।
मंगलवार को इस विषय में जारी किए गए आदेश में जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोनाकाल में शहरवासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष 25 दिसंबर यानि क्रिसमस, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को नव वर्ष के उपलक्ष्य पर शहर के रेस्तरां और होटलों में सामूहिक पार्टियों का आयोजन नहीं किया जाएगा।
आदेशों का पालन न करने वाले होटलों व रेस्तरां मालिकों के खिलाफ संबधित धाराओं के अंतगर्त सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।