“छोटे भाई को डांटने” का मन कर रहा है :- हरीश रावत
देहरादून- उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने अब उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत को निशाने पर लिया है। अशासकीय महाविद्यालयों को अनुदान नहीं देने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इस छोटे भाई को डांटने का मन कर रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इंटरनेट मीडिया पर अपनी पोस्ट में डॉ. धन सिंह रावत का ध्यान सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालयों की समस्या की ओर खींचा। उन्होंने कहा कि अशासकीय विद्यालयों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। शिक्षा में हम निजी पूंजी नहीं लाएंगे तो उत्तराखंड के ग्रामीण अंचलों में ये पूंजी कहां से आएगी। शिक्षा ही ऐसा क्षेत्र है, जहां ये पूंजी लाई जा सकती है। उन्होंने सीएनजी पाइपलाइन और बिजली की केबल डालने के लिए सड़क पर हो रही खुदाई से लोगों की परेशानी को भी उठाया। उन्होंने कहा कि भूमिगत केबल डालने के मानक बनाए जाने चाहिए। इससे परेशानी नहीं होनी चाहिए। हरिद्वार में शिकायत आ रही है कि भूमिगत केबल से घरों में बिजली का करंट आ रहा है।