all weather road project में बड़ा हादसा
ऋषिकेश- चारधाम राजमार्ग परियोजना में बड़ा हादसा हुआ है। जहाँ गूलर के पास निर्माणाधीन पुल गिरा है, बचाव और राहत के लिए पुलिस प्रशाशन ओर sdrf टीमें काम कर रही है। ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग के समीप एक निर्माणाधीन फोरलेन ब्रिज की स्टरिंग टूटी है। बताया जा रहा है कि ब्रिज पर आज लेंटर डालने का काम चल रहा था। अचानक शटरिंग में कुछ गड़बड़ी आ जाने के कारण पुल ढह गया है। शुरुआत में लगभग 15 लोगो के घायल होने की सूचना मिली। सभी घायलों को ऋषिकेश AIIMS में भर्ती कराया गया है।
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए पुल दुर्घटना के मामले में सचिव लोक निर्माण ने जांच के आदेश देते हुए एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट मांग तलब की है। सचिव लोक निर्माण विभाग ने बताया कि चारधाम विकास परियोजना का काम इस समय चल रहा है इसमे ठेकेदार स्तर या विभागीय स्तर पर कोई चूक पाए पाने पर एक्शन होगा। मुख्य अभियंता सी के बिड़ला को जांच अधिकारी बनाया गया है।आर के सुधांशु ने कहा है कि किसी भी स्तर की लापरवाही किसी भी प्रोजेक्ट में बर्दाशत नही होगी।