हरिद्वार में स्क्रैप चैनल का आदेश रद्द
हरिद्वार में स्क्रैप चैनल के आदेश को, आज मुख्यमंत्री ने निरस्त कर दिया है, मां गंगा का पुराना स्वरूप मिल गया, आम आदमी पार्टी की मेहनत सफल हुई है। ये जीत आम आदमी पार्टी और आम जनता के संघर्ष का नतीजा है जिसके आगे सरकार को आखिरकार झुकना पड़ा। जिसके लिए आम आदमी पार्टी जनता के सहयोग और संघर्ष का तहे दिल से धन्यवाद करती है।
मां गंगा के आस्तित्व की यह जीत, जनता की है, आम आदमी की है, जिन्होंने पिछले कई महीनों से ,प्रयास किया, जिसकी वजह से सरकार को, झुकना पड़ा और हार मान कर, अपने उस आदेश को निरस्त करना पड़ा, जिसके लिए सभी आम आदमी, सभी वह लोग, जो वहां हर की पैड़ी पर संघर्षरत थे।
आम आदमी पार्टी हमेशा कर्जदार रहेगी उस जनता का, जिन्होंने मां गंगा के अस्तित्व को बचाने के लिए पूरा सहयोग किया
जय मां गंगा।