बड़ी ख़बर- हरक सिंह रावत नहीं लड़ेंगे 2022 का विधानसभा चुनाव, किया एलान
देहरादून। उत्तराखंड में राज्यसभा चुनाव से पहले कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि वह 2022 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, हरक सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि उन्होंने इसको लेकर पार्टी को भी अवगत करा दिया है, कि वह 2022 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। हरक सिंह रावत का कहना है कि भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री अजय कुमार को पत्र भेजकर उन्होंने अवगत करा दिया है, कि वह 2022 का चुनाव नहीं लड़ेंगे। हालांकि पत्रकारों के द्वारा चुनाव न लड़ने के सवाल पर जब पत्रकारों ने हरक सिंह रावत से पूछा कि क्या वह राजनीति से संयास लेने जा रहे हैं, तो हरक सिंह रावत ने कहा कि वह राजनीति से कभी भी सन्यास नहीं लेंगे और जनता के मुद्दों को लेकर संघर्ष करते रहेंगे और चुनाव न लड़ने के ऐलान के बाद भी वह सड़कों पर संघर्ष करेंगे।