CMO की कुर्सी डॉक्टर रमोला को पड़ी भारी, भेजे गए वापस
देहरादून- स्वास्थ्य विभाग से बड़ी ख़बर
अनूप कुमार डिमरी को बनाया गया cmo देहरादून
बी सी रमोला को भेजा गया वापस गांधी शताब्दी अस्पताल
प्रमुख परामर्शदाता की दी गई ज़िम्मेदारी
पिछले दिनो हुए विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है तबादला
डॉ बीसी रमोला को सीएमओ देहरादून के पद से हटाया गया काफी लंबे समय से डॉक्टर रमोला का विरोध उनके ही विभाग में अन्य डॉक्टरों के द्वारा किया जा रहा था । पिछले दिनों गांधी नेत्र चिकित्सालय में डॉक्टर एनएस बिष्ट के द्वारा डॉक्टर रमोला के खिलाफ धरना देकर प्रदर्शन भी किया गया था।