कोरोना संक्रमितो की संख्या में record उछाल
उत्तराखंड में कोरोना महामारी रोजाना नए रेकॉर्ड कायम कर रही है। आज 728 कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ सामने आए, जो अब तक का रेकॉर्ड है। हरिद्वार में सबसे ज्यादा 175, देहरादून में 150 और नैनीताल में 122 पॉज़िटिव केस मिले। पहाड़ों में भी कोरोना अब पाँव पसारने लगा है। वहीं आज अकेले AIIMS, ऋषिकेश में 8 कोरोना मरीज दम तोड़ गए। एक ने सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में आखिरी सांस ली।
लॉकडाउन पिरीयड में कोरोना से बचे रहने या फिर कोरोना को घुसने से रोकने में सफल रहे अल्मोड़ा (44), टिहरी (49), उत्तरकाशी (45), पिथौरागढ़ (38) भी आज महामारी के प्रहार से अछूते नहीं है। उत्तराखंड का एक भी जिला आज कोरोना से बचा नहीं है।
आज ठीक होने वाले कोरोना मरीज़ों की संख्या सिर्फ 251 रही। 11,775 मरीज अभी तक ठीक हो चुके हैं। 15975 सैंपल अभी लैब में नतीजों की बाट जोह रहे। कोरोना प्रसार का डबलिंग रेट भी बहुत गिर के 23.52 हो गया है। इससे चिंता होनी स्वाभाविक है। प्रदेश में कुल मौतों की संख्या आज की मौतों के बाद 228 हो गई है।
सबसे ज्यादा एक्टिव केस 1322 उधम सिंह नगर में हैं। देहरादून में 1040 और हरिद्वार में 1178 एक्टिव केस हैं। 50, 51, 55, 56, 65 साल की महिला और 53, 60, 69, 70 साल के पुरुष मरीजों ने आखिरी सांस ली। मौतों और मरीजों की बढ़ती तादाद के लिए माना जा रहा है कि अधिक से अधिक टेस्टिंग के कारण ये आंकड़े बढ़ रहे हैं।