मुफ़्त के चक्कर में रविंद्र-रावत, आमने-सामने
*हरीश रावत का बयान उत्तराखंड वासियों के साथ भद्दा मजाक :-रविन्द्र सिंह आनन्द* ।
*आम आदमी पार्टी की योजनाओं की नकल करके सियासी जमीन खोज रहे हरीश रावत :- आम आदमी पार्टी*
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनन्द ने हरीश रावत द्वारा उत्तराखंड की जनता को सत्ता में आने पर 100 यूनिट बिजली और 25 लीटर पानी मुफ्त दिए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा कि हरीश रावत जी उत्तराखंड की जनता के साथ भद्दा मजाक कर रहे हैं उन्होंने कहा कि जब हरीश रावत जी मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने जनता के लिए क्या किया पूरे 5 वर्ष सिर्फ सरकार घोटाले में रही और जनता को पानी के बजाय डेनिश शराब परोसी गई इसलिए 2017 में वह 2 सीट से लड़े और बुरी तरह से हारे उन्होंने जनता को पहले भी कोरे वादे की सौगात दी है उन्होंने कहा कि यदि हरीश रावत आम आदमी पार्टी की योजनाओं से इतने ही प्रभावित हैं तो पार्टी क्यों नहीं ज्वाइन कर लेते उन्होंने कहा आप मैं उनका भी स्वागत है दूसरी और उन्होंने कहा क्या हरीश रावत जी के घर में प्रतिदिन 25 लीटर पानी ही लगता है यह कैसा मजाक है उन्होंने कहा उत्तराखंड की जनता किसी झूठे वादे में आने वाली नहीं है और फिर कांग्रेस पार्टी में हरीश रावत जी अलग-थलग पड़े हैं ऐसे में बयानबाजी करके अखबार में सुर्खियां बटोरना चाहते हैं लेकिन जनता उनकी झूठी बातों में आने वाली नहीं है।