भाजपा प्रवक्ता के निशाने पर कांग्रेस के बयान बहादुर
देहरादून- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने कहा कि उत्तराखंड कांग्रेसअपनी घर की लड़ाई को जनता की नजर से छिपाने के लिए भाजपा सरकार पर एक प्रोपगेंडा के तहत आधारहीन आरोप लगा रही है। बयान जारी करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस के पास अब कोई मुद्दे नही बचे हैं।ऐसी स्थिति को देखते हुए कहा जा सकता है कि आज काग्रेस पूर्ण रूप से मुद्दा विहीन हो गई है।कांग्रेस के आला नेता अपने ही आला नेताओं पर आए दिन मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से आरोप प्रत्यारोप लगाते रहते है ।उससे लगता है कि आज उत्तराखंड में कांग्रेस अपने अंदर ही पक्ष और विपक्ष में बंट चुकी है । उंन्होने कहा कि कांग्रेस मेंकेंद्रीय नेतृत्व से लेकर प्रदेश नेतृत्व तक को केवल कुर्सी से प्यार है और कुर्सी व पद मोह में कांग्रेस नेताओं में आपसी विद्रोह चल रहा है।जो समय समय पर कांग्रेस नेताओं के मीडिया में बयानों व सोशल मीडिया में दिखता है ।जबकि सच्चाई यह है कि कांग्रेस अपनी ज़मीन पूरी तरह खो चुकी है और उस पर यह कहावत पूरी तरह लागू होती है कि सूत न कपास और जुलाहों में लठ्म लठ्ठा।