उत्तराखंड शहर कप्तान ने बदल डाली कई सब इंस्पेक्टरों की कुर्सी, देर रात को एसएसपी देहरादून ने किए 17 SI के तबादले September 19, 2022 Hindi News 27 Views देहरादून शहर कप्तान ने देर रात को राजधानी दून में बेहतर कानून व्यवस्था को लेकर 17 सब इंस्पेक्टरों के तबादले कर दिए है। जिसके बाद सभी को तत्काल ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए है।