पी सी ध्यानी बने PTCUL के प्रभारी प्रबंध निदेशक, MD बने रहेंगे या नहीं कोर्ट का फैसला करेगा तय
ऊर्जा अनुभाग-2 के कार्यालय आदेश संख्या-1819/1 (2)/2021-05-15/2021 दिनांक 16.12.2021 के माध्यम से अनिल कुमार प्रबन्ध निदेशक, यूपीसीएल के पद के साथ-साथ प्रबन्ध निदेशक पिटकुल का अतिरिक्त कार्य शासकीय कार्यहित में नितान्त अस्थाई व्यवस्था के तहत अथवा नवीन नियुक्ति होने तक के आदेश निर्गत किये गये थे।
2 शासन के उक्त कार्यालय आदेश दिनांक 16.12.2021 को अतिकमित करते हुए अनिल कुमार को प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल के अतिरिक्त कार्यभार से कार्यमुक्त किया जाता है, एवं एतद्द्वारा पी०सी० ध्यानी, निदेशक (मानव संसाधन) पिटकुल को वर्तमान पद के साथ-साथ प्रबन्ध निदेशक पिटकुल का अतिरिक्त कार्यभार शासकीय कार्यहित में नितान्त अस्थाई व्यवस्था के तहत, नवीन नियुक्ति होने अथवा शासन स्तर से अग्रिम आदेशों तक प्रदान किये जाने की श्री राज्यपाल महोदय सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते है।
3 श्री पी०सी० ध्यानी, निदेशक (मानव संसाधन) पिल्कुल को प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल के अतिरिक्त कार्य हेतु कोई वेतन, भत्ते इत्यादि देय नहीं होंगे।पी०सी० ध्यानी, निदेशक (मानव संसाधन) पिटकुल को प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल का अतिरिक्त कार्यभार मा० उच्च न्यायालय में योजित रिट याचिका संख्या 454 / 2021 प्रकाश चन्द्र ध्यानी बनाम उत्तराखण्ड राज्य में होने वाले अन्तिम निर्णय के अधीन होगी।