Friday, October 11, 2024
Latest:
उत्तराखंडविदेश

सतपाल महाराज है अंतरराष्ट्रीय मंत्री: प्रीतम सिंह, उत्तराखंड की पूछो तो करते है विदेश की बात: प्रीतम सिंह

प्रदेश में चारधाम यात्रा परवान पर है और यात्रा में तमाम तरह की अव्यवस्था होने की बात भी लगातार सामने आ रही है। जिसको लेकर सरकार लगातर बैठकें कर रही है। वहीं इस वक्त प्रदेश के पर्यटन और धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज दुबई में है। जहां वो एक कार्यक्रम में मौजूद है। दूसरी तरफ पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के दुबई में होने पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि सतपाल महाराज उत्तराखंड के नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मंत्री हैं। प्रीतम सिंह ने कहा कि चारधाम यात्रा चल रही है और उत्तराखंड के धर्म और पर्यटन मंत्री विदेशी दौरे पर हैं। इतना ही नहीं उन्होंने सतपाल मार्ग पर चुटकी लेते हुए कहा कि सतपाल महाराज से जब भी उत्तराखंड के बारे में बात की जाती है तो वह सीधे विदेशों के बारे में बात करते हैं। इसलिए वह उत्तराखंड के नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय मंत्री हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *