हरिद्वार जनपद में एक बार फिर से जहरीली शराब कांड, पंचायत चुनाव के बीच शराब कांड ने मचाया हड़कंप
हरिद्वार: जनपद के पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ शिवगढ़ ग्राम में पांच लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत की खबर सामने आ रही है। मामले की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि पंचायत चुनाव में दावेदारी कर रहे किसी प्रत्याशी ने शराब बंटवाने का काम किया है। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए हैं और जांच कर रहे है। वहीं प्रशासन ने अभी तक चार लोगों के मौत की ही पुष्टि की है।
कच्ची शराब पीने से गांव फूलगढ़ निवासी राजू, अमरपाल और भोला की मौत हो गई। वहीं गांव शिवगढ़ में मनोज की भी कच्ची शराब पीने से मौत हुई है। बताया जा रहा है कि अमरपाल की जॉलीग्रांट अस्पताल व काका की एम्स ऋषिकेश में मौत हुई है। लेकिन पूरे मामले की आधिकारिक पुष्टि जिला प्रशासन की तरफ से की जाएगी।