Big Breaking: विधानसभा भर्ती मामले में एक्सपर्ट कमेटी गठित, सचिव मुकेश सिंघल को भेजा गया एक माह की फोर्स लीव
देहरादून: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी की पत्रकार वार्ता
विधानसभा भर्ती मामले पर दी जानकारी
उत्तराखंड विधानसभा की गरीमा को बचाना मेरी जिम्मेदारी
लोकतंत्र के मंदिर में अध्यक्ष होने के नाते किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं होगी
नियम विरुद्ध भर्तियों के विरुद्ध दो बड़े फैसले
एक्सपर्ट कमेटी का किया गया गठन
एक माह के भीतर जांच सौंपेंगे
मुकेश सिंघल , सचिव को भेजा गया एक माह की फोर्स छुट्टी_ खंडूरी
दो फेज, 2000 से 2011 और 2012 से 2022 तक नियमावली के बाद की सभी भर्तियों को होगी जांच: खंडूरी
एक्सपर्ट कमेटी में दिलीप कोटिया ( अध्यक्ष), सुरेंद्र रावत, अवनेंद्र सिंह नयाल शामिल