Thursday, February 13, 2025
Latest:
उत्तराखंड

उत्तराखंड में CT-scan को लेकर शासन ने किए आदेश जारी, अब नहीं चलेगी radiology centre पर दामों की मनमानी

देहरादून- उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फ़ैसला लेते हुए प्रदेशभर में CT-scan के रेट तय कर दिए है। शासन ने सीटी स्कैन के रेट में बदलाव करते हुए अब 2800 और 3200 रुपये फ़िक्स किया है। स्वास्थ्य सचिव पंकज कुमार पांडे ने आदेश जारी किए है। वहीं शासन से जारी आदेश के अनुसार आम जनमानस को बेहतर सर्व सुलभ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य में संचालित निजी रेडियोलॉजी सेंटरों में यह तमाम आदेश लागू होंगे। देखने में आया था की कई radiology center में मनमाने रेट CT scan को लेकर वसूले जा रहे थे। जिसकी शिकायतें मिलने के बाद शासन ने फ़िक्स रेट के आदेश जारी किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *