श्री कमलेश्वर महादेव मंदिर के भीतर कैद हुआ गुलदार, रिहायशी इलाके में गुलदार की एंट्री से जनता परेशान
उत्तराखंड प्रदेश के श्रीनगर स्तिथ श्री कमलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में तड़के सुबह गुलदार घुसने से हड़कंप मच गया। वहीं मंदिर में पहुंचे भक्तों ने गुलदार देखा तो चैनल गेट बंद कर दिया। जिससे गुलदार परिसर में ही बंद रहा। वन विभाग को सूचना देने पर रेस्क्यू टीम गुलदार को पकड़कर पौड़ी ले गई है।भगवान कमलेश्वर महादेव मंदिर के मंहत आशुतोष पुरी ने गुलदार को भोजन भी कराने की कोशिश की। किंतु वह दहाड़ता हुआ नजर आया। दूसरी तरफ मंदिर परिसर में गुलदार की खबर लगते ही बड़ी संख्या में लोग गुलदार को देखने पहुंचे। गौरतलब है कि पहाड़ी इलाकों में गुलदार दिखना आम बात है, लेकिन इस तरह से रिहायशी इलाके के बीचोबीच स्थित श्री कमलेश्वर महादेव मंदिर के भीतर गुलदार का कैद होना चर्चा का विषय बन गया। वहीं गुलदार के पकड़ में आने के बाद स्थानीय जनता ने भी राहत की सांस ली है कि गनीमत यह रही की गुलदार ने किसी पर हमला नही किया।