कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने साधा सरकार पर निशाना, भाजपा के वर्तमान और पूर्व मुख्यमंत्री से पूछा सवाल
तीरथ सरकार ने भले ही हरिद्वार महाकुम्भ में फ़र्ज़ी तरीक़े से हुई कोरोना टेस्टिंग के मामले sit जाँच शुरू कर दी हो। लेकिन विपक्ष हाथ में आए इस मुद्दे को इतनी आसानी से जाने देने के मुड़ में नहीं है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। हरीश रावत की FB पोस्ट पर नज़र डाले तो-
कुम्भ महापर्व में हुए जांच फर्जीवाड़े से उत्तराखंड कलंकित हुआ है।ऐसा लग रहा है राज्य में बीजेपी की नहीं,त्रिवेंद्र जी और तीरथ जी की सरकार चल रही है।दोनों एक-दूसरे पर दोषारोपण कर जनता को गुमराह कर रहे हैं।
BJP Uttarakhand लुकाछुप्पी खेलना बंद करे नहीं तो हरिद्वार से एक बड़ा तूफान उमड़ेगा।
#COVIDTestingScam
#FakeCovidTest
Tirath Singh Rawat Trivendra Singh Rawat