UKSSSC मामले की हो CBI जांच: भुवन कापड़ी, इस्तीफा देने वाले अध्यक्ष और सचिव से भी STF करे पूछताछ
देहरादून: UKSSSC मामले को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी की पीसी
प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा भी पत्रकार वार्ता में मौजूद
पेपर लीक मामले में बड़ा घोटाला आया सामने
2016 में घोटाला सामने आने के बाद अध्यक्ष का इस्तीफा, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं: कापड़ी
2022 में भी घोटाला सामने आने पर अध्यक्ष का इस्तीफा, लेकिन इसमें भी कार्यवाही नही: कापड़ी
हमारी मांग है कि सबसे पहले अध्यक्ष और सचिव की जांच हो: कापड़ी
बिना वीडियो रिकॉर्डिंग के कैसे पेपर छपा, अध्यक्ष और सचिव को इसका जवाब देना होगा: कापड़
अन्य राज्यो में ब्लैक लिस्ट संस्था को देवभूमि में एग्जाम कराने की जिम्मेदारी किसने सौंपी: कापड़ी
एसटीएफ की जांच से संतुष्ट: कापड़ी
मास्टरमाइंड के साथ कई नेताओं, अधिकारियों की फोटो हो रही है वायरल: कापड़ी
क्या एसटीएफ उन लोगो तक भी पहुंचेंगी जांच: कापड़ी
दो राज्यों से सबूतों के साथ जुड़े है तार: कापड़ी
अन्य राज्यो तक भी हो सकता है खेल, ऐसे में CBI को सौंपा जाए केस: कापड़ी