हरीश रावत ने सर पर गैस सिलेंडर रखकर किया विरोध प्रदर्शन, बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदेशभर में कांग्रेसी नेताओ ने किया प्रदर्शन
देश में बढ़ती महंगाई के विरोध मे कांग्रेसी नेताओ ने उत्तराखंड प्रदेश में तमाम जगहों के पेट्रोल पम्प पर इकट्ठा होकर केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। प्रदेश की राजधानी देहरादून में भी राजपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में कांग्रेसी नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सिर पर सिलेंडर रखकर बढ़ती महंगाई को लेकर अपना विरोध जताया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि महंगाई बेलगाम हो गई है और देश भर में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है। हालांकि, दीपावली के मौके पर राज्य सरकार ने डीजल पेट्रोल के दामों में थोड़ी कमी जरूर की है, लेकिन वह सिर्फ एक राजनीति का हिस्सा है। साथ ही हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को यह सुझाव दिया गया है कि जल्द ही गैस सिलेंडर के कार्यालयों के बाहर भी महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया जाए।