UKSSSC की सीबीआई से जांच कराए धामी सरकार, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने सदन में उठाया सवाल
*देहरादून* विधायक भुवन कापड़ी ने उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की कार्यप्रणाली पर उठाया सवाल
भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का लगाया आरोप
सरकार से की आयोग के खिलाफ CBI जांच की मांग
संसदीय कार्यमंत्री ने रखा सरकार का पक्ष
संसदीय कार्यमंत्री ने कहा आयोग ने अब तक 89 लिखित परीक्षाओ को सम्प्पन कराया गया है।
89 में से 4-5 में ही मिली हैं गड़बड़ी की शिकायत
विषय विशेषज्ञों की निगरानी में तैयार करवाता है आयोग प्रश्न पत्र
प्रश्नों में आपत्तियों का निराकरण विषय विशेषज्ञों दुआरा किया जाता है।
47 रिट याचिकाएं कोर्ट में विचाराधीन है, किसी मे भी आयोग के खिलाफ फैसला नहीं आया है।
आयोग को जहां भी गड़बड़ी ब धांधली की शिकायत मिली हैं वहां पर आयोग ने मुकदमे दर्ज किए हैं।