चंपावत उपचुनाव में मतदान के बाद दोबारा एक्शन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हल्द्वानी सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिए सख़्त निर्देश
चंपावत उपचुनाव में व्यस्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मतदान संपन्न होने के बाद दोबारा से एक्शन मोड में आ चुके है। राजधानी देहरादून के कई कार्यालयों में औचक निरीक्षण और छापेमारी कर अधिकारी कर्मचारियों को राइट टाइम करने के बाद अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का रुख कुमाऊं मंडल की तरफ है।हल्द्वानी सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश देते हुए कहा है कि अगली समीक्षा बैठक का समय आज ही तय किया जाए। साथ ही सरकारी काम में किसी भी तरह की हीला हवाली बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करूंगा। वहीं Accountability पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने समयबद्धता के साथ योजनाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए है।
समीक्षा बैठक में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, डीआईजी आनंद भरणे, जिलाधिकारी धीरज गबरियाल, एसएसपी पंकज भट्ट समेत तमाम जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे।