Saturday, September 21, 2024
Latest:
उत्तराखंड

23 जुलाई को सिटी बस महासंघ करेगा पर्मिट सरेंडर माँगेगा भीख

देहरादून महानगर सिटी बस सेवा महासंघ ने RTO को ज्ञापन दिया है। जिसमें कहा गया कि हम अपनी पूरी गाड़ियां 23 तारीख को परमिट के साथ सरेंडर कर रहे हैं

 आपके विभाग द्वारा टेंपो विक्रम और ई-रिक्शा के नियम विरुद्ध संचालन एवं डग्गामार पर रोकथाम नहीं लगाई गई इतनी ज्यादा बसे जब सरेंडर हो रही हैं तो हमें एक टर्मिनल की व्यवस्था कराई जाए जोकि मोटर यान अधिनियम धारा 117 में प्रावधान दिया गया है जब परिवहन विभाग टेंपो विक्रम एवं ई रिक्शा में पूरी तरह रोकथाम लगा पाएगा उस दिन हम अपनी बसों का संचालन टर्मिनल से शुरू कर देंगे गाड़ी सरेंडर होने पर काफी लोगों के बेरोजगार एवं उनके परिवार भुखमरी की कगार पर आ जाएंगे

इसलिए आरटीओ महोदय के यहां ड्राइवर कंडक्टर एवं मोटर मालिकों द्वारा परिवहन कार्यालय में भीख भी मांगी जाएगी कि आप हमें या तो रोजगार दो यह डागामरी वाहनों पर अंकुश लगाओ और माननीय सुप्रीम कोर्ट माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल एवं राज्य सरकार के नोटिफिकेशन को लागू करो नहीं तो हमें मजबूरन माननीय न्यायालय की शरण में जाना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *