भाजपा अध्यक्ष बंसीधर भगत की सरकार से माँग, समय से हो जाए मंत्रीमंडल का विस्तार
देहरादून- उत्तराखंड में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का बड़ा बयान सामने आया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का कहना है कि उनकी निजी राय यह है कि अब समय आ गया है कि उत्तराखंड सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाना चाहिए, क्योंकि ऐसा न हो कि जब विधानसभा चुनाव में 3 या 4 महीने का समय बचे तब साथी विधायकों को मंत्री बनाया जाए और उसका लाभ ही न मिल पाए, क्योंकि 3 या 4 महीने में मंत्री काम ही नही समझ पाएंगे, तो विभाग को कैसे चला पाएँगे, इसलिए मंत्री मंडल का विस्तार समय से कर देना चाहिए। गौरतलब है कि पिछले दिनो मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से राजभवन में मुलाक़ात की है। जिसको शिष्टाचार मुलाक़ात बताया जा रहा है। लेकिन सियासी गलियारों में अटकलों का बाज़ार गर्म है कि मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर भी राजभवन में चर्चा की गई। जिसके बाद से ही सत्तापक्ष के विधायकों के मन में भी मंत्रीपद की उम्मीदें परवान चढ़ने लगी है।