MD UPCL अनिल कुमार यादव के खिलाफ सुराज सेवा दल ने खोला मोर्चा, एक हफ़्ते में ट्रांसफार्मर खरीद घोटाले में जांच का हो खुलासा
देहरादून_ ऊर्जा निगम में भ्रष्टाचार होना नई बात नही है। लेकिन पुराने मामलों में भी जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति होने की बात पर सुराज सेवा दल ने अब मोर्चा खोलने का एलान किया है। राजधानी देहरादून के प्रेस क्लब में सुराज सेवादल के पदाधिकारियों ने यूपीसीएल में हुए ट्रांसफार्मरों की खरीद पर घोटाले का आरोप लगाया है। दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी का आरोप है कि नियमों को ताक पर रखकर घटिया गुणवत्ता के ट्रांसफार्मरों की खरीद की गई है। ऊर्जा विभाग में घपले घोटालों के लिए चर्चित यूपीसीएल के प्रबंधक निदेशक अनिल कुमार यादव ptcul के भी प्रबंधक निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं । रमेश जोशी ने आरोप लगाया कि पीटकुल के अधीक्षण अभियंता क्वालिटी एश्योरेंस और क्वालिटी कंट्रोलर के साथ ही मुख्य अभियंता क्रय और अनुबंध के पद पर रहते हुए यादव ने ऊर्जा निगम की गाइडलाइन को ताक पर रखते हुए टेंडर खोलने पर L1 आई कंपनी को एक साजिश के तहत बाहर कर दिया और L2 आई कंपनी को क्वालीफाई दिखाते हुए 125 करोड़ रुपए के 28 ट्रांसफरओं को खरीदा गया। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मरों में हुई खरीद के दौरान गंभीर वित्तीय अनियमितताएं हुई हैं। इसके साथ ही यूपीसीएल के एमडी ने घोटाले को अंजाम देते हुए घटिया और खराब ट्रांसफार्मर खरीदे। उन्होंने इस घोटाले की जांच के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर जांच करने की मांग की है। सेवादल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि 1 हफ्ते के अंदर इस मामले को उजागर नहीं किया जाता है तो दल आंदोलन के लिए मजबूर होगा।